मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की बैठक संपन्न 

जबलपुर।

– पुष्पेन्द्र सिंह

 मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड कोड रिव्यू कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज शक्ति भवन, जबलपुर में आयोजित हुई। इस 18 वीं बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन तथा मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने की।मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह बैठक मे विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ के रुप मे उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेयरमैन सुनील तिवारी ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे डिजिटल परिवर्तन के कारण ग्रिड कोड को समय–समय पर अद्यतन करना आवश्यक है। “एक नेशन, एक ग्रिड” के अनुशासन को बनाए रखने के लिए ग्रिड कोड में उपयुक्त परिवर्तन करना ग्रिड की स्थिरता तथा विश्वसनीयता के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

चेयरमैन एवं एम डी ने देश में ग्रिड कोड जारी करने वाली संस्था पोसोको के उपस्थित प्रतिनिधि से आग्रह किया कि स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी, जो एक रेगुलेटरी वाडी भी है, द्वारा सुझाए गए उपायों को संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्रों में भी ट्रांसमिशन नेटवर्क की सुरक्षा हेतु अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं, अतः ग्रिड कोड लागू करते समय इन आधुनिक प्रणालियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

 ग्रिड अनुशासन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है विद्युत उत्पादन :

जेनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं के अनुरूप स्थिर एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन सुनिश्चित कर ग्रिड अनुशासन बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत की।

साथ ही, उन्होंने उत्पादन केंद्रों से ट्रांसमिशन नेटवर्क तक निर्बाध विद्युत प्रवाह और ग्रिड अनुशासन को मजबूत करने हेतु समन्वय एवं तकनीकी सुधारों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक में 17 वी बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, फंक्शनल कमेटियो की कार्यवाही पर विचार, विद्यमान रेगुलेटरी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा तथा अन्य तकनीकी बिंदुओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। चेयरमैन ने ग्रिड संचालन, सुरक्षा तथा विनियमों के प्रभावी पालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ग्रिड कमेटी के सदस्यों ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारियाँ :

बैठक के दौरान ओ.सी.सी. के अध्यक्ष एवं राज्य भार प्रेषण केन्द्र के मुख्य अभियंता प्रदीप सचान, सहित अन्य सदस्यों ने नवीन जानकारियाँ और सुझाव साझा किए।  बैठक के समन्वयक, रिव्यू कमेटी के सदस्य सचिव एवं मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड ने बैठक का संचालन किया।

Related Posts

बाई पास पर टोल वसूली बंद हो, बंद हो ……….

बाई पास पर टोल वसूली में जो गड़बड़ी हो रही है उसका खुलासा मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लगाए गए एक सवाल से हुआ है। यह सवाल कांग्रेस के विधायक…

तात्कालिक भाषण में फरहा अव्वल नंबर, युववाणी की आर जे बनेंगी 

भोपाल। आकाशवाणी के 90वें प्रसारण वर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक – साहित्यिक गतिविधियों का सिलसिला लगातार जारी है। आकाशवाणी भोपाल द्वारा आज सैफिया लॉ कॉलेज में “भारतीय संस्कृति एवं धरोहर”…