झाबुआ – कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश

ApniKhabar

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक समस्त ग्रामवासी ग्राम पाटड़ी तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि पूर्व पटेल की मृत्यु होने से वर्तमान पटेल का पद रिक्त होने है ग्रामवासियों को पटेल पद की आवश्यकता होने तथा वर्तमान में राजस्व वसूली के संबंध में पटेल पद रिक्त होने से ग्रामवासी परेशान होते है, ग्रामवासी विधिवत रिक्त पटेल पद पर नवीन नियुक्त हेतु आदेश के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

आवेदक तरेज जंगल सिंह डिंडोर निवासी ग्राम पंचायत मदरानी तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में बिजली के खंबे एवं केबल कनेक्शन लगवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।          

आवेदक टेटू सिंह पिता अनु सिंगाड़ निवासी द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन की अस्थाई रूप से खेड़ियार माता मंदिर के पीछे खुली जमीन पर दुकान का संचालन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक सुश्री कीर्ति देवल निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि पिछले 3 वर्षों से नल कनेक्शन में जल सप्लाइ नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।           

आवेदक किरण प्रहलाद चावडा निवासी सजेली सुरजी मो. तहसील मेघनगर ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।           

आवेदक मनिता सुरेश निवासी सुजापुरा तहसील थान्दला, आवेदक रेशु सिमोन गुंडीया निवासी मिंडल झाबुआ एवं आवेदक गोबरिया जोलसिंह डामोर निवासी ग्राम तलाई तहसील मेघनगर ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।            

कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 52 आवेदन आए।

Related Posts

नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम 

ApniKhabar

ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…

हर शहर में सीवरेज योजना की जांच हो: सकलेचा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । इंदौर में गंदे पानी से हुई मौत के लिए राज्य शासन जिम्मेदार है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए। यह…