दिल्ली दौरे पर फुटबॉलर लियोनेल मेसी

ApniKhabar

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज दिल्ली दौरे पर हैं। मेसी अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।

कोलकाता में आयोजित समारोह के दौरान हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने अलग से एडवाइजरी भी जारी की है। ट्रैफिक नियमों और दर्शकों की आवाजाही के चलते स्टेडियम के अंदर और आसपास ट्रैफिक धीमा रहने की उम्मीद है। 

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी –

बहादुरशाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन

दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री नहीं

गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भी भारी वाहनों की एंट्री नहीं

JLN मार्ग  (राजघाट- दिल्ली गेट- कमला मार्केट) जाने से बचें 

आसफ अली रोड(तुर्कमान गेट- दिल्ली गेट) जाने से बचें

बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट- ITO) जाने से बचे 

स्टेडियम के गेट  1 से 8:  बहादुरशाह जफर मार्ग (दक्षिणी तरफ) से एंट्री

स्टेडियम के गेट 10 से 15:अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास JLN मार्ग (पूर्वी तरफ) से एंट्री

स्टेडियम के गेट 16–18:पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग (पश्चिमी तरफ) से एंट्री

माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग मुफ्त 

सिर्फ लेबल वाले वाहनों के लिए स्टेडियम के पास पार्किंग  

विक्रम नगर कट से होगी लेबल वाली पार्किंग में एंट्री

Related Posts

भागवत कथा और यज्ञ में हो रही भक्तिरस वर्षा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मनुआभान टेकरी स्थित दण्डी सेवा आश्रम मंदिर पर इन दिनों श्रीमद भागवत कथा और शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है।  यज्ञ की पूर्ण…

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…