दिल्ली दौरे पर फुटबॉलर लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज दिल्ली दौरे पर हैं। मेसी अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।

कोलकाता में आयोजित समारोह के दौरान हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने अलग से एडवाइजरी भी जारी की है। ट्रैफिक नियमों और दर्शकों की आवाजाही के चलते स्टेडियम के अंदर और आसपास ट्रैफिक धीमा रहने की उम्मीद है। 

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी –

बहादुरशाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन

दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री नहीं

गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भी भारी वाहनों की एंट्री नहीं

JLN मार्ग  (राजघाट- दिल्ली गेट- कमला मार्केट) जाने से बचें 

आसफ अली रोड(तुर्कमान गेट- दिल्ली गेट) जाने से बचें

बहादुरशाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट- ITO) जाने से बचे 

स्टेडियम के गेट  1 से 8:  बहादुरशाह जफर मार्ग (दक्षिणी तरफ) से एंट्री

स्टेडियम के गेट 10 से 15:अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास JLN मार्ग (पूर्वी तरफ) से एंट्री

स्टेडियम के गेट 16–18:पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग (पश्चिमी तरफ) से एंट्री

माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग मुफ्त 

सिर्फ लेबल वाले वाहनों के लिए स्टेडियम के पास पार्किंग  

विक्रम नगर कट से होगी लेबल वाली पार्किंग में एंट्री

Related Posts

रजत जयंती पर पर्यटन बोर्ड, 19 को मैनपाट लोकनृत्य प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की ओर से राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में इन दिनों विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते आठ दिसंबर  इन कार्यक्रमों का…

पहलगाम आतंकी हमला : 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान में रह रहे साजिद जट्ट सहित सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा / द रेजिस्टेंस…