फिजियोथैरेपिस्ट कान्फ्रेंस में रिसर्च पेपर के लिए हुआ डॉ तबस्सुम का सम्मान

ApniKhabar

भोपाल : कानपुर फिजियोथैरेपिस्ट संगठन की ओर से आयोजित कानपुर फिजियो कौन 2 के 25 में गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी को उनके शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर तबस्सुम पीटी गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में विगत लगभग 5 वर्षों से फिजियोथैरेपी विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लगातार शोध कर रही हैं।

उनके रिसर्च पेपर से महिला स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। उनके शोध कार्य की एम्स नई दिल्ली में 11वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फिजिकल थेरेपी 2025 के दौरान प्रशंसा हुई और उन्हें कान्फ्रेंस में प्रमाण पत्र दिया गया।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी को सम्मानित किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और बधाइयां दी हैं। गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की निवासी हैं और देहरादून में महिला स्वास्थ्य को लेकर गुरू राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून में रिसर्च वर्क कर रही है।

उन्होंने अपने काम से अपने परिवार और भोपाल शहर का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश से उनके शुभचिंतक उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Related Posts

भागवत कथा और यज्ञ में हो रही भक्तिरस वर्षा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मनुआभान टेकरी स्थित दण्डी सेवा आश्रम मंदिर पर इन दिनों श्रीमद भागवत कथा और शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन हो रहा है।  यज्ञ की पूर्ण…

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…