दूरदर्शन की डायरेक्टर जनरल (डीजी) सहित अन्य सदस्यों ने किया विदिशा के उदयगिरि क्षेत्र का दौरा 

भोपाल।

दूरदर्शन, नई दिल्ली की डायरेक्टर जनरल प्रिया कुमार (डीजी) के साथ आए प्रतिनिधियों ने आज विदिशा जिले में स्थित पुरातत्व धरोहर उदयगिरि क्षेत्र में भ्रमण कर वहां के इतिहास को जाना समझा। उन्होंने पुरातत्व धरोहर का अवलोकन करते हुए सराहना की।  

डायरेक्टर जनरल श्रीमती प्रिया कुमार के साथ दूरदर्शन की टीम और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने उदयगिरि की गुफाओं और प्राचीन मूर्तियों का अवलोकन किया।

 इस दौरान उन्होंने उदयगिरि के प्राचीनतम इतिहास की जानकारी ली। उदयगिरि के इतिहास की बारीकियों को पुरातत्व विभाग के गाइड द्वारा बखूबी अवगत कराया गया।

गाइड के द्वारा उदयगिरी की प्राचीन धरोहरो की जानकारियां सांझा की गई और पर्यटकों की पुरातत्वीय संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया ।

उल्लेखनीय है कि तीसरी से पाँचवीं शताब्दी ईस्वी के गुप्त काल के दौरान निर्मित और उदयगिरी में अब तक प्रदर्शित हो रही ये प्रतिमाएं , चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं ।

उदयगिरि की इन समस्त प्रतिमाओं व प्राचीन गुफाओं का (डायरेक्टर जनरल) दूरदर्शन न्यूज, नई दिल्ली प्रिया कुमार (डीजी), डायरेक्टर दूरदर्शन न्यूज दिल्ली अरविंद जैन, डायरेक्टर दूरदर्शन न्यूज भोपाल पूजा पी वर्धन, डिप्टी डायरेक्टर भोपाल पी.के मोहंती, प्रदेश हेड पुरातत्व मनोज कुर्मी ने अवलोकन किया ।

 सभी प्रतिनिधियों ने विदिशा की प्राचीन धरोहर उदयगिरि की ज्ञानवर्धक जानकारियां को आत्मसात किया और इनकी प्रशंसा की ।  

विदिशा के उदयगिरि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दूरदर्शन टीम के सदस्यों ने यहां कुछ गुफाओं में गुप्त लिपि में संस्कृत भाषा के शिलालेख देखें । कई मंदिर, प्रतिमाएं, सुरंग और अन्य वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूनो को भी बारीकी से देखा।

इस अवसर पर सभी अतिथियों को मध्यप्रदेश संदेश की सितम्बर माह की प्रकाशित एक-एक प्रति उदयगिरी भ्रमण के दौरान विदिशा जिले के जनसंपर्क अधिकारी बी डी अहरवाल द्वारा भेंट की गई ।

 प्रतिनिधि मंडल के निरीक्षण , भ्रमण अवसर पर नायब तहसीलदार ओम बघेल, पुरातत्व विभाग के काॅर्डिनेटर संदीप मेहतो सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में इम्तियाज अली सम्मानित

भोपाल : चंडीगढ़ में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में सार्थक संस्था के संस्थापक इम्तियाज अली को उनके नवाचारपूर्ण एवं प्रभावी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के…

यातायात पुलिस से दुपहिया वाहन चालकों को मिला हेलमेट का उपहार

भोपाल : इन्दौर भोपाल हाईवे पर आज हरिहर नगर फंदा के टोल टैक्स पर यातायात पुलिस ने आज सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। देवास…