पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन

ApniKhabar

द्वीपों के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी की अध्यक्षता में कल अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के प्रमुख परिणामों के प्रचार और विचार-विमर्श के लिए एक केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, पुलिस महानिदेशक हरगोबिंदर सिंह धालीवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय कुमार सिन्हा, आयुक्त-सह-सचिव; प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, और अंडमान निकोबार पुलिस के सभी अधिकारियों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र लोक निवास के सम्मेलन कक्ष में आयोजित किया गया, जहाँ पुलिस विभाग द्वारा साठवें अखिल भारतीय डीजीपी और आईजीपी सम्मेलन के अवलोकन के साथ पुलिस की उपलब्धियों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सम्मेलन में पुलिस तथा प्रशासन के बीच समन्वय को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने देश भर के 18000 से अधिक पुलिस स्टेशनों में पहाड़गाँव थाना को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। तकनीकी सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, नैटीग्रिड और आई.सी.जे.एस. जैसी प्रौद्योगिकी का उपयोग, तथा साइबर धोखाधड़ी और मादक पदार्थों से निपटने की रणनीतियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख पुलिसिंग चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Related Posts

नये साल में प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लें हम 

ApniKhabar

ApniKhabarआज से नया साल शुरू हो रहा है। नववर्ष का पहला दिन संकल्प लेने का दिन होता है। अब जरूरत इस बात की प्रकृति के संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया…

हर शहर में सीवरेज योजना की जांच हो: सकलेचा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । इंदौर में गंदे पानी से हुई मौत के लिए राज्य शासन जिम्मेदार है। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आयोग का गठन किया जाना चाहिए। यह…