HPCL में अधिकारी पद पर पदस्थ हुई बलरामपुर जिले की बेटी आस्था

लखनऊ : 

बलरामपुर जिला अन्तर्गत उतरौला तहसील क्षेत्र के रमवापुर खुर्द गांव की रहने वाली आस्था पाण्डेय का चयन देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में “ऑफिसर – इंजीनियरिंग” पद पर हुआ है। 

वर्तमान में आस्था राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (NIT Calicut) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। HPCL द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के चौथे और अंतिम चरण – तकनीकी साक्षात्कार में सफल होकर उन्होंने यह गौरव हासिल किया।  

 उनके चयन की सूचना से गांव रमवापुर खुर्द में खुशी की लहर दौड़ गई । लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी का इज़हार किया। 

आस्था के पिता चंद्र प्रकाश पाण्डेय ने कहा, “यह सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, पूरे गांव की उपलब्धि है। मेरी बेटी ने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियों को अगर प्रोत्साहन और शिक्षा मिले तो वे किसी भी ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं।” 

गांव की महिलाओं और युवाओं में आस्था की सफलता को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

 लोग इसे प्रेरणास्रोत मानकर अपनी बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने के लिए उत्साहित नजर आए। 

यहां यह बताना जरूरी होगा कि आस्था की प्रारंभिक शिक्षा उतरौला के एक निजी विद्यालय में हुई, जबकि उन्होंने 12वीं की पढ़ाई लखनऊ के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज से की। पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रही आस्था को पहले ही प्रयास में एनआईटी कालीकट में प्रवेश मिला। इसके अलावा, वे राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं और कई पुरस्कार जीत चुकी हैं। 

गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा छात्र-छात्राओं तक, हर किसी के लिए आस्था की यह उपलब्धि गर्व और प्रेरणा का विषय बन गई है। यह कहानी न केवल बेटियों की क्षमताओं का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा भी कड़ी मेहनत और समर्पण से राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

– विशाल शुक्ला

Related Posts

केन्द्रीय मंत्री डॉ मुरुगन ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की 

भोपाल। केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भेंट की।  मुख्यमंत्री निवास पर हुई मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश के विकास से…

एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन तैनात करेगा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के सफर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, NHAI 23 राज्यों में नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन (NSV) तैनात करेगा, जो राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *