भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह 70 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, बिल पास कराने के एवज में ढाई प्रतिशत राशि की हुई थी मांग। एसीबी गिरफ्तार, चाईबासा, फोटो चाईबासा में एसीबी ने भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्यपालक अभियंता पर 55 लाख रुपये की लागत से बने भवन का बिल पास कराने के एवज में ढाई प्रतिशत की रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल फैलाया और उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।





