भोपाल।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीडी न्यूज़ भोपाल द्वारा एक विशेष डीडी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से संपन्न होगा।
कॉन्क्लेव में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू, प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी तथा डीडी न्यूज़ की महानिदेशक श्रीमती प्रिया कुमार सहभागिता करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों, विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा लोकतंत्र में सार्वजनिक प्रसारण और मीडिया की भूमिका पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। यह कॉन्क्लेव शासन, प्रशासन और मीडिया के बीच संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
डीडी न्यूज़ भोपाल द्वारा आयोजित यह आयोजन प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, विकासात्मक दृष्टिकोण और भविष्य की दिशा पर केंद्रित रहेगा।
– अमिताभ पाण्डेय




