भाजपा गांधी के नाम को खत्म करना चाहती है: हरिप्रसाद

भोपाल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद बी. के. हरिप्रसाद ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी के नाम को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने और नेशनल हेराल्ड मामले में दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव में आंदोलन करेंगे । श्री हरि प्रसाद ने कहा कि मनरेगा ने कोरोना कल में गरीबों को जीवनयापन में बहुत सहयोग किया है । यह योजना गरीबों के कल्याण की योजना है ।

श्री हरिप्रसाद आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करे रहे थे। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर किए गए प्रश्न पर जवाब देने से इंकार कर दिया। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता अच्छा काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत जो बोलते हैं भाजपा में वही होता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा हर राज्य में प्राकृतिक संसाधनों को खत्म कर रही है। जंगल काटने का काम खूब हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

Related Posts

कांग्रेस ने कहा, मध्यप्रदेश में टोल माफिया सक्रिय

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि शराब माफिया, ड्रग्स माफिया और भू माफिया के बाद अब मध्य प्रदेश में टोल माफिया भी पूरी…

मंत्री के साथ 40 कार्यकर्ताओ ने किया हवाई सफर

इंदौर : इंदौर से रीवा के लिए 22 दिसंबर से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। इंदौर विमानतल पर इस अवसर पर बहुत खुशनुमा और उत्साहजनक माहौल था। मध्यप्रदेश के…