भारत सरकार की रेम्प योजना अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र शाजापुर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज मक्सी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक नवीन कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख एमएसएमई विकास नीति 2028 की जानकारी प्रदाय की गई।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के एमएसएमई इकाईयों को उनके द्वारा की जा रही निर्माण गतिविधि में उत्पादन लगात को कम करना, उत्पादन के दौरान किए जा रहे किसी भी प्रदूषण एवं अपशिष्ट को कम करना, शासन की अनुदान सहायता से लाभान्वित करना, इस प्रकार उद्योगों का सर्वांगीण विकास करना था। कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2025 अंतर्गत उद्योग विकास अनुदान, गुणवत्ता प्रमाणीकरण पर अनुदान, विभिन्न क्लस्टर/ सेक्टर आधारित अनुदान योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही एमएसएमई भूमि आवंटन नियम के तहत आसान पारदर्शी प्रक्रिया से कम दरों पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

