गांव कोट में निक्षय शिविर, ड्रोन से टीबी जागरूकता अभियान

जिला के स्वास्थ्य खंड झंडूता के अंतर्गत गांव कोट में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) की समय पर पहचान एवं जांच सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर हैंड-हेल्ड एक्स-रे मशीन के माध्यम से कुल 86 लोगों के एक्स-रे किए गए।

इस बारे जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी बिलासपुर अनंत राम  ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए ड्रोन के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिला देश का ऐसा पहला जिला है, जहां टीबी उन्मूलन को ड्रोन तकनीक का प्रयोग जागरूकता अभियान में किया जा रहा है।

शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव, जांच एवं उपचार की जानकारी दी गई तथा समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शिमला से राज्य आईसीसी अधिकारी एल.आर. शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. श्रुती राजन, सलाहकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. श्रुति ठाकुर, वित्त सलाहकार सुमित राणा, फार्मेसी अधिकारी पी.सी. सोनी, मनीष कुमार, महेश गौतम, टीबी पर्यवेक्षक कश्मीर ठाकुर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिल्पा, आशा कार्यकर्ता अनिता देवी, रीता देवी तथा आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी उपस्थित रहे।

Related Posts

मध्योत्तर अंडमान पुलिस ने 8 म्यांमारी घुसपैठिए गिरफ्तार किए

मध्योत्तर अंडमान पुलिस ने ऑपरेशन ’कोरल शील्ड’ के तहत अभियान चलाकर 8 म्यांमारी घुसपैठियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए…

अंडमान निकोबार भवन निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड की 32वीं बैठक

अंडमान निकोबार द्वीप समूह भवन एवं अन्य निर्माण कार्य कल्याण बोर्ड की 32वीं बैठक कल श्रम आयुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव…