शिवपुरी- बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चला जागरूकता कार्यक्रम

शिवपुरी जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कल  मंगलवार को डाइट परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें डीएड के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बाल विवाह की रोकथाम को लेकर के कानून संबंधी जानकारी दी। गौरतलब है कि जिले को बाल विवाह मुक्त करने के लिए 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ, पूजा शर्मा एवं अन्य शिक्षक प्रशिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने जिले को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प लिया।

Related Posts

यातायात पुलिस से दुपहिया वाहन चालकों को मिला हेलमेट का उपहार

भोपाल : इन्दौर भोपाल हाईवे पर आज हरिहर नगर फंदा के टोल टैक्स पर यातायात पुलिस ने आज सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। देवास…

मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन वृद्धि के लिए दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान शुरू

मध्य प्रदेश में पशुपालकों, किसानों की आय बढ़ाने व दुग्ध उत्पादन वृद्धि के लिए आज बुधवार  से दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पशुपालन…