हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल बांडारू दत्‍तात्रेय और तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने इस प्रतिमा का औपचारिक अनावरण किया। दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री नायडू ने कहा कि उनकी प्रतिमा संस्‍कृति और भाषा के क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर नई पीढ़ी को शिक्षित करेगी।

गायन के सम्राट के रूप में एस पी बालासुब्रमण्‍यम का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी आवाज़ विविध शैली की थी। उनके गायन से ऐसा प्रतीत हुआ मानो अभिनेता स्वयं गा रहा हो। श्रीधर बाबू ने बालासुब्रमण्‍यम को बहु-आयामी प्रतिभा का धनी बताया। उन्‍होंने अपने लम्‍बे कॅरियर में लगभग 40 हजार गीत गाये। उन्होंने कहा कि एस पी बालासुब्रमण्‍यम का प्रभाव जाति, धर्म या क्षेत्र से परे था। उन्होंने विश्व स्तर पर तेलुगु गौरव को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Posts

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…

मुरैना : सेंट्रल बैंक स्थापना के 115 वर्ष पूर्ण होने पर पौधारोपण कार्यक्रम

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना के 115 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कमलेश कुमार भार्गव द्वारा…