तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट शुरू,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद

तेलंगाना में तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट आज से शुरू हो रहा है। राज्‍य सरकार को इस दौरान प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर की आशा है। यह समिट हैदराबाद में आर्थिक सम्मेलन के रूप में भारत फ्यूचर सिटी में शुरू होगा। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य राज्य की औद्योगिक शक्तियों का प्रदर्शन, इसके नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रकाश डालना और युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर पैदा करना है।

अधिकारियों के अनुसार, 44 देशों के लगभग 150 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भागीदारी की पुष्टि की है। इसमें अमरीका के 40 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हैं। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा आज कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसमें 2 हजार से अधिक घरेलू और विदेशी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी अपने मुख्य भाषण में सरकार के दो साल के प्रदर्शन, निवेशकों के लिए समर्थन ढांचे, तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन के अंतर्गत अवसरों और भविष्य के विकास को गति देने में भारत फ्यूचर सिटी की भूमिका का उल्‍लेख करेंगे।

Related Posts

छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,ओडिशा के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का अनुमान

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराइक्‍काल…

पन्ना नेशनल पार्क में जंगल सफारी, मुख्यमंत्री ने कैंटर बसों को दिखाई हरी झंडी

भोपाल : मध्यप्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 8 दिसम्बर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क के…