वीआईटी के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा समझौता नहीं होगाः राज्यमंत्री श्रीमती गौर  

ApniKhabar

भोपाल ।

सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने आज 27 नवम्बर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वीआईटी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र – छात्राओं से चर्चा की ।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सीहोर स्थित वीआईटी कॉलेज की घटना का तुरंत संज्ञान लिया गया है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की त्वरित और विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज प्रबंधन को भी सचेत किया है कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, प्रबंधन समय से कार्यवाही करता तो ऐसी घटना को रोका जा सकता था। घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में लगभग 12 हजार छात्र हॉस्टल में रहते हैं। कुल 16 हजार छात्र यहां पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्रों से भी बात की है। अभी भी छात्र हॉस्टल में रुके हैं, कुछ छात्र अपने-अपने घर चले गए हैं। बच्चों की बात को समझने में प्रबंधन से चूक हुई है। 36 बच्चों की तबीयत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनमें 13 छात्राएं और 23 छात्र शामिल हैं।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

लिपिकवर्गीय कर्मचारियों का भरोसा कायम, पुनः जिलाध्यक्ष बने जितेन्द्र 

ApniKhabar

ApniKhabar भोपाल ।  मध्य प्रदेश लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने राजगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष पद पर पुनः जितेंद्र श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से राजगढ़…

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का आयोजन MANIT में होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल ।           आगामी 11 जनवरी को सुबह 6 बजे भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर ( मैनिट) में फिट इंडिया संडे ऑन…