अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ ‘योग संगम’ का आयोजन और प्रतिभाओं का सम्मान 

भोपाल 

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भोपाल, केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), भोपाल और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर SAI, भोपाल परिसर में ‘योग संगम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नारायण सिंह मनहास, योगासन स्पोर्ट्स कोच ने पीआईबी, सीबीसी और SAI के तकरीबन 300 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीआईबी और सीबीसी भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग काफी उपयोगी है। उन्होंने लोगों से योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में सीबीसी भोपाल के उप निदेशक शारिक नूर ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। उन्होंने हमारे जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि योग हमारे उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है। 

कार्यक्रम में नारायण सिंह मनहास, योगासन स्पोर्ट्स कोच ने वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्त आसन,उष्ट्रासन,वज्रासन, भुजंगासन, शवासन समेत कई योगाभ्यास कराए। साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम भी कराए गए। 

कार्यक्रम में सुश्री अनु मलिक ने योग पर आधारित एक शानदार संगीतमय प्रस्तुति दी। खेल की दुनिया में देश और विदेश में नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी प्रभात कुमार, सुश्री रंजीता कुरेती, शकील, सुश्री खुशबू खान और सुश्री रूपानी कुमारी को पीआईबी और सीबीसी के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), भोपाल के उप निदेशक दीपक साबू और सहायक निदेशक सुश्री अंशिका जैन ने भी भाग लिया और योगाभ्यास किया। 

कार्यक्रम में समीर वर्मा, सहायक निदेशक, सीबीसी एवं पीआईबी, अजय उपाध्याय, सहायक निदेशक, पीआईबी, सुश्री करिश्मा पंत, सहायक निदेशक, सीबीसी और प्रेम चन्द्र गुप्ता, मीडिया एवं संचार अधिकारी, पीआईबी ने भी हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया।

Related Posts

नशा मुक्ति के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रारंभ किया जागरूकता अभियान

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की भावना के अनुसार नशे के विरुद्ध आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान का शुभारंभ आज से मध्य…

गुरु पूर्णिमा के साथ ही 10 जुलाई को मनेगा धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस

 गुरु पूर्णिमा – आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व आगामी 10 जुलाई को परम्परागत श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु अपने गुरु का वंदन,पूजन करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *