जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ को 322 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने मांडलगढ़ के ‘पीएम श्री’ राजकीय विद्यालय में आयोजित जनसेवा शिविर के फॉलोअप कैंप का अवलोकन किया और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा और पेयजल के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि किसानों के हित में गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है और अब तक दो लाख 57 हजार पट्टे वितरित कर आमजन को राहत प्रदान की गई है। फोटो : भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का अवलोकन करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा |

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा व विभिन्न…
ग्राम सभा क्षेत्रों के पुनर्गठन के संबंध में आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी मंडी अंचित डोगरा ने बताया कि विशेष सचिव…
