हिंदू उत्सव समिति में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

ApniKhabar

भोपाल।

श्री हिंदू उत्सव समिति, भोपाल के अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 

इसके तहत आज 21 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के नामांकन हेतु नामांकन फार्म प्राप्त किये। 

इस बार अध्यक्ष के लिए एक महिला ने भी अपनी दावेदारी पेश की है जबकि 20 पुरुष भी चुनाव मैदान में है।

इनमें दीपेश श्रीवास्तव, पयोज जोशी, चन्द्रशेखर तिवारी, शरण किशोर खटीक, कपिल जाधव, गणेश राठौर, कैलाश बेगवानी, हेमंत सिंह कुशवाहा, नारायण सिंह कुशवाहा, धनश्यामदास गुप्ता, दिलीप खण्डेलवाल, किशोरीलाल कुशवाहा, देवेन्द्र जाटव, राजेन्द्र शर्मा (राजेश शर्मा), अनूप मेघानी, श्रीमति सविता सखि, देवेन्द्र सिंह बना, सुरेश जैन, हरि जोशी, विनोद साहू एवं हरिनारायण माली शामिल हैं। इन सभी ने नामांकन पत्र निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किये।  

 निर्वाचन , नामांकन संबंधी कार्यवाही हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी अधिवक्ता सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी, तरूण कुमार सोनी, उमेश शिरोमणि द्विवेदी, शंकर प्रसाद शुक्ला, पंकज कुलश्रेष्ठ, प्रदीप पवार, संजय कुमार सेन, विनम्र कोठारी, सुश्री सरिता राजानी, योगेश साहू, धर्मेन्द्र राठौर, विकास खरे, प्रदीप शर्मा, सुरेश शुक्ला, विनय व्यास, संदीप पाठक, राहुल भारती, विपिन कुमार पण्ड्या, रोशन कुमार पड़वार, राजेश भार्गव, संदेश नेमा सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहें।  

  मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पी.सी. कोठारी ने बताया कि नामांकन पत्र वितरित होने के उपरांत दिनांक 11 और 12 अगस्त 2025 को समय दोपहर 12 बजे से सांय 05 बजे तक नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किये जाएगें। 

इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी प्रेम नारायण प्रेमी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान 31 अगस्त को लाल घाटी के समीप स्थित गुफा मंदिर परिसर के मानस भवन में होगा।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *