इंजीनियर्स जर्नल का हुआ वर्चुअल विमोचन

भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सतना में आयोजित सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, मध्यप्रदेश के त्रिवार्षिक अधिवेशन में भोपाल से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने संघ की मांगों को शासन स्तर पर गंभीरता से रखने और समाधान का भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने संघ की स्मारिका “इंजीनियर्स जर्नल” का वर्चुअल विमोचन किया। इस मोके पर पवन तिवारी
संरक्षक सेवा निवृत्त डिप्लोमा इंजिनियर संघ भी उपस्थित थे l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी वर्चुअल माध्यम से जुड़ीं। सतना नगर निगम के महापौर श्री योगेश ताम्रकार, राष्ट्रीय साहित्य परिषद के कोषाध्यक्ष इंजी. के.के. गर्ग सहित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. उमेश दुबे रहे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आर.एम. सिन्हा, उप-प्रांताध्यक्ष इंजी. आर.बी. नामदेव, इंजी. प्रदीप बक्शी सहित प्रदेश भर से आए संघ के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अभियंता उपस्थित रहे।

 

Related Posts

घरेलू हवाई यातायात में नौ प्रतिशत वार्षिक वृद्धि: समीर सिन्हा

नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि पिछले एक दशक में घरेलू हवाई यातायात में औसतन नौ प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है। नई…

इंडिगो की याचिका पर दिल्ली HC ने कस्टम विभाग को जारी किया नोटिस

इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कस्टम विभाग को नोटिस जारी किया है।  इस मामले में अगली सुनवाई अप्रैल 2026…