इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में इम्तियाज अली सम्मानित

भोपाल : चंडीगढ़ में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में सार्थक संस्था के संस्थापक इम्तियाज अली को उनके नवाचारपूर्ण एवं प्रभावी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण एवं अपशिष्ट प्रबंधन आधारित मॉडल पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसे उपस्थित वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने सराहा।

इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिनिधियों के साथ सार्थक संवाद (इंटरैक्शन) हुआ। चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि इम्तियाज अली द्वारा विकसित मॉडल को प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रों में क्रियान्वित करेंगे, ताकि इसका लाभ स्थानीय समुदायों व पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मिल सके।

इस अवसर पर सार्थक संस्था द्वारा विकसित “ई-वेस्ट अपशिष्ट प्रबंधन मॉडल”, “ई-वेस्ट क्लिनिक” तथा “ई-वेस्ट एंबुलेंस” को मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) एवं COP-30 में सफलतापूर्वक प्रस्तुत/समाहित किए जाने पर इम्तियाज अली को विशेष बधाई दी गई। इन नवाचारों को सतत विकास एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है।

कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिकों, विभिन्न विज्ञान एवं शोध संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह पूरा कार्यक्रम भारत सरकार के स्पेस मंत्रालय एवं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इम्तियाज अली को प्राप्त यह सम्मान पर्यावरण, नवाचार और जनभागीदारी आधारित पहलों को मजबूती प्रदान करेगा तथा देशभर में सतत विकास की दिशा में प्रेरणा का कार्य करेगा।

इस उपलब्धि पर मित्रों, वैज्ञानिकों और भोपाल वासियों ने उन्हें बधाई दी। सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण के सजग प्रहरी डॉ राजीव जैन ने कहा की इम्तियाज अली की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश  गौरवान्वित है।

Related Posts

यातायात पुलिस से दुपहिया वाहन चालकों को मिला हेलमेट का उपहार

भोपाल : इन्दौर भोपाल हाईवे पर आज हरिहर नगर फंदा के टोल टैक्स पर यातायात पुलिस ने आज सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। देवास…

शिवपुरी- बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चला जागरूकता कार्यक्रम

शिवपुरी जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कल  मंगलवार को डाइट परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें डीएड…