फिजियोथैरेपिस्ट कान्फ्रेंस में रिसर्च पेपर के लिए हुआ डॉ तबस्सुम का सम्मान

भोपाल : कानपुर फिजियोथैरेपिस्ट संगठन की ओर से आयोजित कानपुर फिजियो कौन 2 के 25 में गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी को उनके शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर तबस्सुम पीटी गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में विगत लगभग 5 वर्षों से फिजियोथैरेपी विभाग में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वे महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लगातार शोध कर रही हैं।

उनके रिसर्च पेपर से महिला स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। उनके शोध कार्य की एम्स नई दिल्ली में 11वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फिजिकल थेरेपी 2025 के दौरान प्रशंसा हुई और उन्हें कान्फ्रेंस में प्रमाण पत्र दिया गया।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी को सम्मानित किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और बधाइयां दी हैं। गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तबस्सुम पीटी मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की निवासी हैं और देहरादून में महिला स्वास्थ्य को लेकर गुरू राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून में रिसर्च वर्क कर रही है।

उन्होंने अपने काम से अपने परिवार और भोपाल शहर का नाम रोशन किया है। मध्यप्रदेश से उनके शुभचिंतक उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…