लाड़ली बहना को धमकाने वाले मंत्री पर कार्यवाही नहीं कर सकती भाजपा

भोपाल : पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लाडली बहना , लाडली लक्ष्मी का उपयोग राजनीतिक औजार की तरह अन्य रही है । इससे भाजपा का चाल चरित्र चेहरा उजागर हो रहा है।

श्री सकलेचा के अनुसार जो भाजपा भ्रष्टाचारी दाग को धोने वाली वाशिंग मशीन बन गई हो , वह योजनाबद्ध तरीके से लाडली बहना को धमकाने और अपमानित करने वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई नहीं कर सकती है ।

श्री सकलेचा ने आज जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि लाडली बहना को दी जाने वाली राशि उनका संवैधानिक हित लाभ है , किसी पार्टी का निजी एहसान नहीं है । उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री विजय शाह का लाड़ली बहना को धमकाने वाला बयान भाजपा की सोची-समझी रणनीति है ।‌ योजना प्रारंभ होने के 2 महीने बाद ही नया पंजीयन बंद करने , 30 लाख पात्र लाडली बहना का पंजीयन नहीं करने , छः लाख लाडली बहना को योजना से बाहर कर देने से उपजे असंतोष को आतंकित कर दबाने का प्रयास है ।‌

पूर्व विधायक ने कहा कि राज्य शासन कालीन बिछाकर उद्योगपतियों को रूपए – दो रुपए में सैकड़ों एकड़ जमीन , सालो तक टेक्स में तरह तरह की छूट देकर हजारो करोड़ रुपए का लाभ बिना शर्तों के दे रही हैं । ऐसे में लाडली बहना को मात्र हजार बारह‌ सौ के प्रतिमाह हितलाभ पर इस तरह का एहसान जताना , धमकाना और अपमानित करना भाजपा का पूंजीवादी चाल चरित्र और चेहरा है ।

श्री सकलेचा ने कहा की लाड़ली बहना योजना में सतत पंजीयन का उल्लेख होने के बाद भी मात्र दो महीने बाद 20 अगस्त 2023 को नया पंजीयन बंद कर 30 लाख पात्र लाडली बहना को संवैधानिक हित लाभ प्राप्त करने से वंचित किया गया तथा 6 लाख लाडली बहना का पंजीयन निरस्त कर दिया गया ।

चुनाव के लिए चार माह बाद ही अक्टूबर 2023 में ढाई सौ रुपए बढ़ा दिए , लेकिन अगले ढाई सौ रुपये 26 माह बाद नवम्बर 2025 में बढ़ाये गए । अब 3000 करने का लॉलीपॉप लगातार दे रहे हैं । श्री सकलेचा के अनुसार भाजपा द्वारा लाडली बहना को राजनीतिक औजार बनाने से लाडली बहना परिवारो में जमकर असंतोष है , और इस असंतोष को दबाने के लिए लाडली बहना को धमकाने का षड्यंत्र कैबिनेट मंत्री विजय शाह के माध्यम से किया गया है ।

-अमिताभ पाण्डे

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…