छिन्दवाडा : विलंब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पत्र 07 नवंबर एवं संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित व्हीसी 04 दिसंबर में दिये निर्देशानुसार समस्त अशासकीय हाईस्कूल/हायरसेकेंडरी विद्यालयों के वर्ष 2026- 2027 के लिये मान्यता नवीन, नवीनीकरण, विषय वृद्धि, पता परिवर्तन संबंधी मान्यता प्रकरणों का ऑनलाइन आवेदन मान्यता पोर्टल https://manyta.dpimp.in में 15 दिसंबर तक अनिवार्यतः स्कूल मान्यता के लिये आवेदन किया जाना है। विलंब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है। मान्यता संबंधी प्रकरणों के ऑनलाइन आवेदन करने के लिये छिंदवाड़ा जिले के अन्तर्गत संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों को बार-बार सूचित किया जा चुका है।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…