देहरादून IMA में 157वीं पासिंग आउट परेड, ड्रिल स्क्वायर में गूंजा सैन्य गौरव

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में आज 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। 

जनरल द्विवेदी ने युवा अधिकारियों के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और साहस की सराहना की और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। कुल 525 अधिकारी कैडेट्स और 34 विदेशी अधिकारी कैडेट्स को कमीशन मिला। 

प्रमुख पुरस्कारों में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर, स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक प्रदान किए गए। विशेष रूप से बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ को विदेशी कैडेट्स में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला। 

इस गरिमामय समारोह के साक्षी गर्वित अभिभावक, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी तथा अनेक विशिष्ट अतिथि बने। परेड का समापन पारंपरिक ‘अंतिम पग’ के साथ हुआ, जब युवा अधिकारी राष्ट्र की संप्रभुता, सम्मान और मूल्यों की रक्षा के संकल्प के साथ आगे बढ़े।

Related Posts

रजत जयंती पर पर्यटन बोर्ड, 19 को मैनपाट लोकनृत्य प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की ओर से राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में इन दिनों विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीते आठ दिसंबर  इन कार्यक्रमों का…

पहलगाम आतंकी हमला : 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान में रह रहे साजिद जट्ट सहित सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा / द रेजिस्टेंस…