डिंडौरी – ‘नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग’ का प्रभावी क्रियान्वयन

कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में शासन की महत्त्वपूर्ण योजना नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के कृषकों को प्राकृतिक खेती की ओर उन्मुख करना तथा पर्यावरण संरक्षण एवं उत्पादकता वृद्धि को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के डिंडौरी सहित आठ जिले शामिल हैं, के माध्यम से विकासखंड एवं प्राकृतिक खेती क्लस्टर आधारित ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक खेती जागरूकता कार्यक्रम, ओरियंटेशन प्रशिक्षण तथा चयनित कृषकों के मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।        

शासन द्वारा कृषि को विकास के केंद्र में रखते हुए कृषकों को बेहतर तकनीक, प्रशिक्षण एवं विपणन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रति सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें आत्मा एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय अमले, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों तथा कृषि सखियों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।     

प्राकृतिक खेती की द्विवर्षीय योजना के प्रथम चरण में डिंडौरी जिले के 6250 कृषकों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत कृषि सखी प्रशिक्षण, कृषक प्रशिक्षण, जैविक संसाधन इकाइयों की स्थापना, तकनीकी समन्वय, प्राकृतिक उत्पादों का प्रमाणीकरण, ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग जैसी गतिविधियाँ समाविष्ट हैं।     

जिले में फील्ड अमला मिशन मोड में सक्रिय रहते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप योजना को सफलता पूर्वक लागू करते हुए जिले में प्राकृतिक कृषि को व्यापक रूप से प्रोत्साहन मिल रहा है।

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…