सालगिरह मुबारक, आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश 

ApniKhabar

उत्थान, समृद्धि, आत्मनिर्भरता के साथ अपना मध्यप्रदेश विकास के पथ लगातार अग्रसर है। पिछले 70 साल में देश दुनिया के नक्शे पर मध्यप्रदेश की पहचान के विविध और गहरे रंग बिखरे हैं जो कला , संस्कृति, गीत, संगीत, उद्योग, राजनीति, से लेकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र हासिल उपलब्धियों में देखे जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश की श्रमशक्ति हर क्षेत्र में अपनी मेहनत से विकास के नए अध्याय लिख रही है। 

इस बारे मध्यप्रदेश की स्थापना का दिन 1 नवम्बर अधिक उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राज्य शासन ने इसे यादगार बनाने के लिए लगातार तीन दिन तक एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला प्रदेशवासियों के लिए तैयार की है।

ये कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक हर शाम होंगे।

इसके साथ ही प्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी, एक जिला एक उत्पाद के अन्तर्गत विभिन्न जिलों से लाए गए उत्पाद को भी देख सकेंगे। उत्पाद की खरीद, बिक्री और खाने पीने के स्टाल भी रहेंगे।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल के समाजसेवी और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिकार्ड होल्डर सुधीर जैन पांड्या ने मध्यप्रदेश दिवस के अंक वाले नोट को अपने कलेक्शन में शामिल किया है। 

दस रुपए के इस नोट में मध्यप्रदेश की 70 वीं वर्षगांठ के दिनांक 1/11/2025 वाला नंबर है। 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की पहली शाम मशहूर गायक जुबिन नौटियाल के नाम होगी जो अपनी टीम के साथ गीत संगीत की प्रस्तुति देंगे। उनके फोटो का स्कैच डॉली जैन ने तैयार किया है। डॉली अब तक अनेक मशहूर लोगों के स्कैच बना चुकी हैं। इस कला के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

– अमिताभ पाण्डेय

9424466269

 

Related Posts

फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल का आयोजन MANIT में होगा 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल ।           आगामी 11 जनवरी को सुबह 6 बजे भोपाल के मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी परिसर ( मैनिट) में फिट इंडिया संडे ऑन…

अनुभूति मेलोडी फॉरएवर : एक शाम सदाबहार गीतों के नाम 

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल । संगीत प्रेमियों के लिए एक खास अवसर लेकर आ रहा है अनुभूति मेलोडी फॉरएवर।  इस संस्था द्वारा शनिवार, 10 जनवरी 2026 को शाम 7 बजे से कैंपियन स्कूल…