विशेष छात्रवृति लेकर पढ़ेंगे , आगे बढ़ेंगे टोल प्लाजा पर काम करने वालों के बच्चे

नई दिल्ली। 

देश के विभिन्न राज्यों के सड़क मार्ग पर तैनात टोल प्लाजा सभी कर्मचारियों , सुपरवाइजर , गार्ड, के लिए यह अच्छी खबर है। इन कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के लिए विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी। यह आर्थिक सहायता ” आरोहण स्कालरशिप प्रोग्राम 2025 ” के अन्तर्गत दी जाएगी। इसके लिए में निर्धारित फार्म भरना होगा। 

आरोहण स्कालरशिप प्रोग्राम 2025 पूरे भारत के किसी भी टोल प्लाज़ा पर कार्यरत कर्मचारियों के आश्रित बच्चों के लिए है। 

इस योजना के अंतर्गत 11वीं–12वीं एवं उच्च शिक्षा (UG/PG) के विद्यार्थियों को ₹12,000 से ₹50,000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन और मेंटरशिप सहायता भी दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में TC, सुपरवाइज़र या अन्य कोई भी कर्मचारी जो टोल प्लाज़ा पर कार्यरत हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के माता/पिता/पोषक में से किसी एक का टोल प्लाज़ा पर कार्यरत होना आवश्यक है, तथा परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरोहण स्कालरशिप प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2025 है।

इस दिनांक तक टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे बेहतर शिक्षा में सहयोग के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

देवास भोपाल टोल प्लाजा के मेनेजर अजय मिश्रा ने देश , प्रदेश के टोल प्लाजा पर काम करने वाले सुपरवाइजर , गार्ड एवं अन्य कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम बढ़ाएं। 

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उमाशंकर पांडेय से 8770136937 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Posts

शून्य दुर्घटना लक्ष्य के साथ कार्य करें अधिकारी 

 ( पुष्पेन्द्र सिंह ) जबलपुर । मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के पूर्वी क्षेत्र के मैदानी कार्यपालन अभियंताओं की समीक्षा बैठक कंपनी मुख्यालय, जबलपुर में आयोजित की गई। बैठक…

जागरूकता से ही होगा टी बी का उन्मूलन

 टी बी का उन्मूलन जागरूकता से ही किया जा सकता है। हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह टी बी जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बने। टी बी के उन्मूलन में…