कला संस्कृति की गतिविधियों को समर्पित था श्री सिन्हा का जीवन

भोपाल ।

वरिष्ठ संस्कृति कर्मी,लेखक , समीक्षक और सर्वप्रिय साथी आनन्द सिन्हा की स्मृति में स्थानीय अर्घ्य प्रेक्षा गृह,गांधी भवन भोपाल में विगत 8 जून को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।श्रद्धांजलि सभा में प्रबुद्ध वक्ताओं ने कला, संस्कृति के प्रेमी श्री आनन्द सिन्हा के सरल ,सहज ,उदार ,खुशमिजाज व्यक्तित्व और साहित्यिक ,सांस्कृतिक परिदृश्य में उनके प्रेरक अवदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर विजय बहादुर सिंह,जगदीश कौशल , अजय वोकिल , बसन्त निर्गुण ,रामप्रकाश त्रिपाठी ,सुधीर सक्सेना,अशोक बुलानी ,प्रेम गुप्ता, दिनेश नायर , बृजेश अनय,राम सिन्हा, अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से दिवंगत श्री सिन्हा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्रद्धांजलि सभा का संचालन शैलेन्द्र शैली ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ साहित्यकार राजेश जोशी ,वैशाली गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक और सिन्हा के परिवारजन शामिल हुए ।

श्रद्धांजलि सभा के अन्त में दो मिनिट का मौन रख कर और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

– अमिताभ पाण्डेय

  • Related Posts

    कोयला खरीद में अनियमितताएं, ऊर्जा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश 

    भोपाल । पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने आज मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।  इस ज्ञापन में MPPGCL के अन्तर्गत कार्यरत संजय गांधी ताप…

    आत्मनिर्भरता और एकीकृत लॉजिस्टिक्स के बल पर जीतेंगे युद्ध : चौहान 

    महू ।  प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भविष्य के युद्धों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में त्वरित और निर्णायक संयुक्त प्रतिक्रिया का आह्वान किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *