अमिताभ पाण्डेय, भोपाल (अपनी खबर)
 आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर ले जाने वाला अवसर है | इस अवसर पर हम सबको मिलकर भारत को स्वर्णिम बनाने के कार्य मे लग लाना चाहिए | उक्त विचार  सुखद शांति का संदेश देने वाली सामाजिक संस्था ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी  अवधेश दीदी  ने व्यक्त किए।  उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय राजयोग भवन परिसर में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का ध्वज फहराकर  शुभारंभ किया। इस अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज बहनों , भाइयों  के साथ ही अनेक धर्मप्रेमी नागरिक भी उपस्थित थे।आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम पर एक झांकी का प्रदर्शन ब्रह्माकुमारीज के  क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन भोपाल में  गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर किया गया |

 इस झांकी में देश के लिए शहीद हुए वीरों जैसे सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, आध्यात्मिक दिग्दर्शक स्वामी विवेकानंद, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती, रानी अहिल्याबाई, झलकारीबाई जनरल बिपिन रावत आदि के स्वरूपों का प्रदर्शन किया गया  |  साथ में स्वर्णिम भारत, राधा कृष्ण, भारत माता आदि की झांकी का प्रदर्शन भी किया गया ।

इस अवसर पर   देश प्रेम के गीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं | इस अवसर पर सभी उपस्थितों को प्रतिज्ञा कराई गई कि हम सभी दृढ़ संकल्प लेते हैं कि  कि परमात्मा ने हमारे अंदर जो आध्यात्मिक शक्ति दी है उसका हम  सदुपयोग करेंगे | स्वर्णिम भारत बनाकर दिखाएंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के राजयोग शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत 20 प्रभागों हेतु 20 वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी बहनों को विशेष रूप से जिम्मेदारी दे गई |

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 20 जनवरी को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की थी | प्रधानमंत्री  के आहवान को ध्यान मे रखते हुए एवं मध्यप्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रमों के आयोजन की लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न सेवाकेन्द्रों से लगभग 200 ब्रह्माकुमारी बहनें भोपाल पहुच चुकी हैं | 2 दिनों तक चलने वाले चिंतन शिविर मे मध्यप्रदेश मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी |

इस संबंध में ब्रह्मकुमारी अवधेश दीदी और डा. रीना ने अपनी खबर को  बताया कि चिंतन शिविर के उपरांत पूरे मध्यप्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर जिलों एवं तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे |

Source : Agency