
श्री सारंग आकाशवाणी भोपाल के मुख्य हाल में 17 सितम्बर 2025 को दोपहर 1.30 बजे में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम रेडियो प्रसारण में रुचि रखने वाले, रेडियो के क्षेत्र में रोजगार चाहने वाले युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस बार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को “एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम-2” का नाम दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के कौशल विकास हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को कार्यक्रम निर्माण, प्रबंधन एवं निष्पादन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। साथ ही, समाचार प्रसारण, खेल प्रसारण, स्थल रिकॉर्डिंग, ऑन-एयर प्रेजेंटेशन तथा रेडियो के अन्य तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं की गहन जानकारी दी जाएगी।
आकाशवाणी भोपाल के उप महानिदेशक (अभियांत्रिकी) यशवंत चिवंडे ने बताया कि प्रसारण क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलाव और ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में रोजगार और करियर के नए अवसर तलाश रहे हैं।