मध्यप्रदेश की कुछ सड़कों पर 300 से 575 प्रतिशत अधिक हो रही टोल टैक्स की वसूली 

मध्य प्रदेश की सड़क अच्छी हो या खराब लेकिन इसे गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स की वसूली लगातार हो रही है। 

सड़कों पर सुधार से ज्यादा टोल वसूली पर जोर दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश की कुछ सड़क तो ऐसी है जहां टोल टैक्स के नाम पर लगभग 400% से लेकर 600% तक टोल टैक्स की वसूली कर ली गई है। 

राज्य सरकार ने टोल टैक्स वसूलने वाली कुछ कंपनियों से जो अनुबंध किया है उसके मुताबिक टोल टैक्स की वसूली वर्ष 2038 तक जारी रहेगी।

 मध्यप्रदेश विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार देवास -भोपाल , लेबड़ -जावरा तथा जावरा – नयागांव मिलाकर तीनों टोल रोड पर 25 जून 2025 तक 6 हजार 522 करोड रुपए टोल लागत 1 हजार 360 करोड़ के एवज में वसूली गई ।

टोल टेक्स की वसूली वर्ष 2033 से वर्ष 2038 तक लगातार जारी रहेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं पंकज उपाधयाय के प्रश्न के उत्तर में दी ।

उन्होंने बताया कि देवास – भोपाल रोड पर जून 2025 तक लागत का लगभग साढे 500% , लेबड़ – जावरा मार्ग पर 370% तथा जावरा – नयागांव रोड़ पर 575% टोल वसूला गया है ।

तीनों टोल रोड पर क्रमशः दिनांक 21/5 /33 , दिनांक 27/4/2038 तथा दिनांक 26/ 10 /2033 तक टोल वसूली की जाएगी ।

देवास – भोपाल तथा जावरा – नयागांव मार्ग पर टोल अवधि में चेंज आप स्कोप के अनुसार और अधिक वृद्धि की जाएगी ।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि लेबड़ – जावरा तथा जावरा – नयागांव सड़क मार्ग पर टोल रोड़ पर लागत से कई गुना अधिक टोल वसूली होने पर टोल वसूली बंद करने के लिए पूर्व विधायक पारस सकलेचा की पिटीशन माननीय उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है ।

यह पूछने पर की शासन याचिका का विरोध कर जनता के हित के स्थान पर कंसेशनर( निवेशक ) के हित का संरक्षण क्यों कर रहा है ? 

मंत्री ने बताया कि अनुबंध के नियमों का पालन कर न्यायालय में शासन का पक्ष रखा जा रहा है। देवास – भोपाल टोल रोड पर निवेशक को मार्ग पर होने वाली हानि की संभावना को देखते हुए 81 करोड़ का अनुदान (ग्रांट ) दिया गया तथा उससे कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है ।

लोक निर्माण मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देवास – भोपाल रोड पर वर्ष 2021-22 में कलेक्शन 151 करोड़ हुआ जो कि 2024 – 25 में बढ़कर 253 करोड़ हो गया ।

कलेक्शन में वर्ष 2021-22 से 2024 – 25 तक 15 से 22% की वृद्धि हुई ।

इस अवधि में वाहन की संख्या वर्ष 2021- 22 में 35 ,740 ,77 से बढ़कर वर्ष 2024 – 25 में 52 ,16 ,208 हो गई।

 3 साल में वाहन की संख्या में 50% तथा कलेक्शन में 70% की वृद्धि हुई ।

वर्ष 2010-11 में वाहन की संख्या 26, 83 ,488 तथा कलेक्शन 55 करोड़ था।

 2010 – 11 की तुलना में 2024 – 25 में कलेक्शन 5 गुना हो गया।

जावरा – नयागांव टोल रोड़ पर वर्ष 2021-22 में कलेक्शन 172 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2024 25 में 252 करोड़ हो गया तथा जावरा – लेबड़ का कलेक्शन वर्ष 2021-22 में 147 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2024 – 25 में 234 करोड़ हो गया ।

जून 2025 में देवास – भोपाल रोड़ पर 22.5 करोड़ , जावरा- नयागांव मार्ग पर 23.33 करोड़ तथा लेबड़ – जावरा पर 23.81 करोड़ टोल वसूली का कलेक्शन हुआ ।

टोल रोड पर वाहन कार , जीप की संख्या में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है । जून 2021 में भोपाल – देवास रोड पर 1, 67,741 की तुलना में जून 2025 में 3,29,7 16 कार-जीप , बस 10,033 से 22,043 , ट्रक 20, 849 से 33 ,471 तथा मल्टी एक्सल ट्रक 36 ,757 से 54 ,768 हो गए।

लेबड़ – जावरा मार्ग पर भी गुजरने वाले वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जून 2021 में कार-जीप 95170 से जून 2025 में बढ़कर 1, 68 , 296, ट्रक 21, 903 से 49,0 47 तथा मल्टी एक्सल ट्रक 59 ,852 से 92 ,257 हो गए हैं। 

जावरा नयागांव सड़क मार्ग पर कार जीप 1,64 ,150 से बढ़कर 3 , 28 ,4 47 ट्रक 21,811 से 36, 895 तथा मल्टी एक्सल ट्रक 70,931 से बढ़कर 96 , 358 हो गए।

इस संबंध में पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने अपनी खबर को बताया कि हमने वर्ष 2022 में पिटीशन हाई कोर्ट में दायर की जिसे खारिज कर दिया गया था उसे समय टोल टैक्स की वसूली भोपाल देवास सड़क मार्ग पर 3:30 प्रतिशत लेबर जावरा मार्ग पर 200 अच्छी प्रतिशत तथा जावरा नयागांव मार्ग पर 425 प्रतिशत हो रही थी आज यह वसूली क्रमशः चार गुना से 6 गुना बढ़ गई है तथा शासन जिसे जनता के हित का संरक्षण करना चाहिए वह निवेशक के हाथ की कठपुतली बनकर न्यायालय में हमारी याचिका का विरोध कर रहा है श्री सकलेचा ने कहा कि जनता के साथ होने वाली इस लूट का हर स्तर पर लगातार विरोध जारी रहेगा।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

सागर के शरबती गेहूं को भी मिले जी आई टैग : भार्गव 

भोपाल।  प्रदेश के सागर जिले में शरबती गेहूं की बंपर पैदावार के चलते किसानों को उचित मूल्य का लाभ दिलाने की चिंता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की है। उन्होंने…

कोयले की खरीद, परिवहन और क्वालिटी में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार कौन ?

भोपाल । मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) के संजय गांधी ताप विद्युत गृह (SGTPS), बिरसिंहपुर में कोयला परिवहन , खरीद और क्वालिटी में बहुत अनियमितताएं हो रही है। इसमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *