याद आए जावेद अनीस हुआ, पुस्तक का विमोचन भोपाल

भोपाल ।

सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदनशील लेखक जावेद अनीस को जन्मदिवस के मौके पर आज उनके शुभचिंतकों ने याद किया।

 भोपाल के गांधी भवन स्थित कबीर कक्ष में आज 20 जुलाई की शाम को जावेद अनीस के आलेख पर केंद्रित पुस्तक ” वो दिन कि जिसका वादा है ” का विमोचन किया गया‌

 इस मौके पर ” शांति और सद्भावना देश और विदेश के संदर्भ में ” विषय पर सामाजिक चिंतक – वरिष्ठ लेखक सुभाष गाताड़े ने अपने विचार प्रकट किए ।

जावेद अनीस की स्मृतियों को समर्पित राग भोपाली पत्रिका के विशेषांक का विमोचन भी किया गया ।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बेहार ,योगेश दीवान ,मनोज कुलकर्णी, डॉक्टर राहुल शर्मा, राम प्रकाश त्रिपाठी, शैलेंद्र शैली ,उपासना ,आशा मिश्रा सहित अन्य साथियों ने अपनी बात रखी।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक सरोकार से जुड़े साथी उपस्थित रहे।

– अमिताभ पाण्डेय

Related Posts

मध्यप्रदेश की कुछ सड़कों पर 300 से 575 प्रतिशत अधिक हो रही टोल टैक्स की वसूली 

मध्य प्रदेश की सड़क अच्छी हो या खराब लेकिन इसे गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स की वसूली लगातार हो रही है।  सड़कों पर सुधार से ज्यादा टोल वसूली पर…

सागर के शरबती गेहूं को भी मिले जी आई टैग : भार्गव 

भोपाल।  प्रदेश के सागर जिले में शरबती गेहूं की बंपर पैदावार के चलते किसानों को उचित मूल्य का लाभ दिलाने की चिंता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने की है। उन्होंने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *