पहलगाम आतंकी हमला : 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान में रह रहे साजिद जट्ट सहित सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा / द रेजिस्टेंस फ्रंट आतंकी संगठन भी शामिल है। चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और मामले से जुड़े सहायक सबूतों का ब्यौरा दिया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की चार्जशीट में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’/’टीआरएफ’ को पर पहलगाम हमले की योजना बनाने, उसमें मदद करने और उसे अंजाम देने में उसकी भूमिका के लिए एक कानूनी इकाई के रूप में आरोपित किया गया है।

जम्मू स्थित एनआईए स्पेशल कोर्ट में दायर 1,597 पृष्ठों के आरोपपत्र में पाकिस्तानी हैंडलर आतंकवादी साजिद जट्ट का नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल है। एनआईए के आरोपपत्र में उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम भी हैं जो घातक आतंकी हमले के कुछ हफ्तों बाद जुलाई 2025 में श्रीनगर के दाचीगाम में ऑपरेशन महादेव के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए थे।

एनआईए ने चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ भारत के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए भी दंडात्मक धाराओं का प्रयोग किया है। मामले में आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर टारगेट किलिंग की गई थी। जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक मारे गए थे।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…