लियोनेल मेसी के दिल्ली दौरे पर पुलिस ने चेतावनी जारी

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘जी.ओ.ए.टी. इंडिया टूर’ के अंतर्गत उनकी दिल्ली दौरे को लेकर पुलिस ने यातायात संबंधी चेतावनी जारी की है। यह दौरा आज दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा है कि यातायात प्रतिबंधों और भारी संख्या में दर्शकों की आवाजाही के कारण स्टेडियम के अंदर और आसपास यातायात की गति धीमी रहने की संभावना है।

इसके अनुसार, बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडिमय मार्ग पर यातायात को परिवर्तित या प्रतिबंधित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग की ओर और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड की ओर भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी। यातायात पुलिस ने कहा है कि यात्रियों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है।

इनमें राजघाट से दिल्ली गेट तक कमला मार्केट तक जवाहन लाल नेहरू स्‍टेडियम मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड और दिल्ली गेट से आई.टी.ओ. तक बहादुरशाह जफर मार्ग शामिल हैं। यातायात पुलिस ने जनता को यातायात नियमों का पालन करने और दिल्ली यातायात पुलिस चैनलों के माध्यम से नवीनतम जानकारी प्राप्त करने की भी सलाह दी है।

Related Posts

हैदराबाद रविंद्र भारती में एस पी बालासुब्रमण्यम प्रतिमा अनावरण

तेलंगाना में महान पार्श्‍वगायक एस पी बालासुब्रमण्‍यम की प्रतिमा का अनावरण कल हैदराबाद स्थित सांस्‍कृतिक परिसर रविंद्र भारती में किया गया। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, हरियाणा के पूर्व राज्‍यपाल…

विदेश मंत्री का इज़राइल दौरा, अपने समकक्ष से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर आज इज़राइल का दौरा करेंगे, जहां वे अपने इज़राइली समकक्ष विदेश मंत्री गिडियन सार के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन बैठकों में भारत–इज़राइल संबंधों के विभिन्न…