झाबुआ – कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश

ApniKhabar

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदक समस्त ग्रामवासी ग्राम पाटड़ी तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि पूर्व पटेल की मृत्यु होने से वर्तमान पटेल का पद रिक्त होने है ग्रामवासियों को पटेल पद की आवश्यकता होने तथा वर्तमान में राजस्व वसूली के संबंध में पटेल पद रिक्त होने से ग्रामवासी परेशान होते है, ग्रामवासी विधिवत रिक्त पटेल पद पर नवीन नियुक्त हेतु आदेश के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

आवेदक तरेज जंगल सिंह डिंडोर निवासी ग्राम पंचायत मदरानी तहसील मेघनगर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में बिजली के खंबे एवं केबल कनेक्शन लगवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।          

आवेदक टेटू सिंह पिता अनु सिंगाड़ निवासी द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन की अस्थाई रूप से खेड़ियार माता मंदिर के पीछे खुली जमीन पर दुकान का संचालन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक सुश्री कीर्ति देवल निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि पिछले 3 वर्षों से नल कनेक्शन में जल सप्लाइ नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।           

आवेदक किरण प्रहलाद चावडा निवासी सजेली सुरजी मो. तहसील मेघनगर ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदक को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।           

आवेदक मनिता सुरेश निवासी सुजापुरा तहसील थान्दला, आवेदक रेशु सिमोन गुंडीया निवासी मिंडल झाबुआ एवं आवेदक गोबरिया जोलसिंह डामोर निवासी ग्राम तलाई तहसील मेघनगर ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया। कलेक्टर द्वारा आवेदकों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।            

कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 52 आवेदन आए।

Related Posts

दुनिया में अब ज़िम्मेदारी आधारित विकास मॉडल जरुरी 

ApniKhabar

ApniKhabar आज विश्व एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहाँ आर्थिक अस्थिरता, व्यापार युद्ध, जलवायु संकट और सामाजिक असमानता एक साथ गहराते जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में रिस्पांसिबल नेशंस इंडेक्स…

 सही जवाब चाहते हैं कोयले से जुड़े सवाल

ApniKhabar

ApniKhabarभोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) जबलपुर का ईंधन प्रबंधन विभाग सूचनाओं की जानकारी नहीं देना चाहता है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानकारी को देना नहीं चाहते हैं। यही…