13 और 14 दिसंबर को नाट्य प्रस्तुति के साथ सदाबहार फिल्मों का होगा प्रदर्शन

म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा सुप्रतिष्ठित फिल्म विश्लेषकों श्रीराम ताम्रकर एवं सुनील मिश्र के अवदान पर केंद्रित दो दिवसीय स्मृति प्रसंग समारोह का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को छिंदवाड़ा के शासकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, खजरी रोड में किया जाएगा।

समारोह में फिल्म प्रदर्शन के साथ फिल्मों में संगीत, सिनेमा में एआई और दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र की जीवन यात्रा पर व्याख्यान एवं नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा यह आयोजन जिला प्रशासन छिदवाड़ा एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। 

संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि समारोह में पहले दिन 13 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से फिल्म “कारवाँ” का प्रदर्शन किया जाएगा। नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आशा पारेख, जीतेन्द्र, अरुणा ईरानी एवं हेलन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

सायं 06.30 बजे से दो सत्रों में व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। पहले सत्र में “आरके स्टूडियो की फिल्मों की संगीतमय यात्रा” पर वरिष्ठ लेखक एवं फिल्म निर्माता डॉ. राजीव श्रीवास्तव, दिल्ली का व्याख्यान होगा। वहीं, दूसरे सत्र में वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी  पंकज राग, दिल्ली “नासिर हुसैन और उनकी फिल्मों का सदाबहार संगीत” विषय पर उद्बोधन देंगे। पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति नाटक “गजमोक्ष” की होगी।

स्व. सुनील मिश्र लिखित इस नाटक का निर्देशन विनोद कुमार मिश्रा करेंगे।   संचालक, संस्कृति श्री नामदेव ने बताया कि 14 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से फिल्म “सत्यकाम” का प्रदर्शन होगा। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेन्द्र, संजीव कुमार, शर्मिला टैगोर एवं अशोक कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है।

सायं 5.30 बजे से इंदौर के श्री समय ताम्रकर का “ए.आई. और सिनेमा का भविष्य- कला एवं तकनीक” विषय पर उद्बोधन होगा। अगले सत्र में इंदौर के श्री अरुण ठाकरे “धर्मेन्द्र– संघर्षों से सुपरस्टार तक” विषय पर उद्बोधन देंगे। सायं-7 बजे से नाट्य प्रस्तुति “ऐसे रहो की धरती” का मंचन किया जाएगा। स्व. सुनील मिश्र लिखित इस नाटक का निर्देशन आनंद प्रकाश मिश्रा ने किया है।

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…