इन्दौर।
फार्मटेक इंडिया 2025 कृषि प्रौद्योगिकी, मशीनरी और नवाचार के बारे में जानकारी देने वाली प्रदर्शनी है। इसका आयोजन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) द्वारा उद्योग भागीदार के रूप में रेडिकल कम्युनिकेशन के साथ लाभ गंगा एग्ज़िबिशन सेंटर, इंदौर में किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 8 नवम्बर 2025 को किया गया।


तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि PHDCCI का यह आयोजन प्रशंसनीय है।
यहाँ एक ही मंच पर कृषि यंत्र, नवाचार, वैल्यू एडिशन और आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी , डॉ. दीप्ति सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष – इंदौर वूमन विंग बीजेपी, सुश्री किरण रघुवंशी अध्यक्ष ग्रामीण इंदौर महिला विंग बीजेपी तथा अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।


इस संबंध में आयोजन समिति के प्रमुख अनिरूद्ध दुबे ने अपनी खबर को बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि यंत्र निर्माताओं, तकनीकी प्रदाताओं, स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों ने भाग लिया है, जो किसानों और कृषि उद्यमियों के लिए आधुनिक समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में तकनीकी प्रगति, स्थायित्व और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का समापन 10 नवम्बर को हुआ।
– अमिताभ पाण्डेय





