
भोपाल।
राजगढ़ जिले के निरीक्षक भागीरथ शाक्य को मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है ।
उन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में आज 18 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आमसभा को सुनने के लिए आए एक दिव्यांग नागरिक सभा में पहुंचने में असुविधा महसूस कर रहे थे । यह दृश्य जब वहां ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने देखा तो उन्होंने विकलांग नागरिक को ससम्मान अपनी गोद में उठाया और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ले जाकर आमसभा स्थल में कुर्सी पर ससम्मान बैठाया ।
इस दृश्य को आज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते देखा गया ।
इस बारे में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा के लिए पुलिसकर्मी भागीरथ शाक्य द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इसके लिए श्री शाक्य को पुरस्कृत किया जाएगा ।
पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया पर कहा कि कर्तव्य , करुणा, मानवीययता ही मध्य प्रदेश पुलिस की पहचान है ।