
भोपाल।
पुराने शहर में श्री दुर्गा उत्सव एवं श्री राम बारात समारोह समिति, जनकपुरी, जवाहर चौक, जुमेराती के तत्वावधान में लगातार ६५वे वर्ष भव्य श्री राम बारात चल समारोह श्री मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद से शुरू होकर जनकपुरी जवाहर चौक पहुंचा, जहां बारात की अगवानी स्वागत, पुष्प वर्षा, आतिशबाजी से हुई |
आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , प्रवक्ता यश अग्रवाल , श्री राम बारात संयोजक एवं ननि, भोपाल के पार्षद राजू कुशवाहा , वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार प्रेम नारायण प्रेमी के अनुसार चल समारोह बारात में गुफ़ा मंदिर के महंत श्री राम प्रवेश दास, मरघटिया मंदिर के महंत कन्हैया दास, पूर्व अध्यक्ष संतोष साहू, नारायण सिंह कुशवाहा, आदि ने भगवान श्री राम का तिलक-आरती कर शुरूआत की | बारात में भगवान श्री गणेश, भरत -शत्रुधन, संत, रथों में तथा दूल्हा श्री राम, भ्राता लक्ष्मण, गुरु विश्वामित्र मोर रथ में सवार थे। बारात में ढोल -ढमाकें, बैंड बाजे, जीवंत स्वरुपों की झांकियां, मानव शेर, दुल-दुल घोड़ी आदि शामिल थे।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित अनिल जायसवाल, मुदित अग्रवाल, दीपक गुप्ता, निशांत जैन, अखिल भार्गव, अखिलेश अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, मोहन अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, अनिल भार्गव, राम भक्तों आदि ने बारात का सुव्यवस्थित संचालन किया। बारात का मार्ग में, चौक -चौराहो पर भव्य स्वागत-आरती की गई।
बारात श्रंखला में प्रचार वाहन, बैनर, नर्मदापुरम के ढोल, ध्वज, ताशे, बग्गी, संस्कृति विभाग की मंडली, चलित झांकी, आनंद बैंड, रथ ब्रह्मा, विष्णु, महेश, महाजन डीजे, झांकी, नवरंग ताशे, बग्गी,आष्टा का राम आजाद बैंड, भरत -शत्रुधन का रथ,दुल -दुल घोड़ी,ढोल ,पेपर बौछार मशीन,ढोल, बग्गी, संस्कृति विभाग की मंडली, नरसिंहगढ़ के संतोष बैंड के बाद भगवान श्री राम का भव्य आकर्षक रथ।
चल समारोह मार्ग: मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहांनाबाद से भोपाल टाकीज़, हमीदिया रोड,बस स्टैंड चौराहे से घोडा निक्काश, छोटे भैय्या कार्नर से हनुमान गंज, मंगलवारा, ट्रांसपोर्ट एरिया से इतवारा, चिंतामन चौराहे, अग्रवाल पूडी भंडार से पीपल चौक, सुभाष चौक, लोहा बाजार, गुड बाजार जुमेराती से होते हुए देर रात जनकपुरी जवाहर चौक पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
जनकपुरी में भगवान श्री राम-सीता जी की वरमाला के बाद बधाई,भजन, नृत्य के बाद प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।
– अमिताभ पाण्डेय