
भोपाल।
भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जाती है उनको सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में एनजीओ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।
हमारे देश में एन जी ओ (स्वयं सेवी संगठन ) बेहतर स्वास्थ्य – बेहतर शिक्षा – जीव -जंतु – जल – पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।
एनजीओ के माध्यम से लोगों की जीवन शैली में सुधार हो रहा है ।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुखद बदलाव आ रहा है ।
एच सी एल 3.8 बिलीयन डालर की आई टी कंपनी है।
यह इंजीनियरिंग, ए आई, क्लाउड , सॉफ्टवेयर और डिजिटल सेक्टर में काम करती है।
भारत सहित दुनिया के 60 से अधिक देशों में इसकी सामाजिक कल्याण संबंधी गतिविधियां लगातार चल रही है ।
यह काम एच सी एल फाउंडेशन के माध्यम से हो रहा है।
एच सी एल फाउंडेशन भारत के 20 राज्यों तीन केंद्र शासित प्रदेशों में 103 से अधिक जिलों में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम चला रहा है।
यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों एन जी ओ के सहयोग से चलाए जा रहे हैं ।
इन स्वयंसेवी संगठनों को एच सी एल फाउंडेशन 50 लाख से 5 करोड रुपए तक की धनराशि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए देता है । इस वर्ष से एच सी एल फाउंडेशन ने एन जी ओ को दी जाने वाली ग्रांट की राशि 25 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए कर दी है ।
अब किसी भी एन जी ओ को 50 लाख रुपए से कम की ग्रांट नहीं मिलेगी।
यह जानकारी एच सी एल फाउंडेशन द्वारा आज भोपाल में आयोजित सेमिनार में दी गई ।
” एच सी एल टेक ग्रांट ” सेमिनार के दौरान रॉबिन सरकार और रॉबिन थॉमस ने बताया कि एच सी एल फाउंडेशन वर्ष 2011 से लगातार सामाजिक गतिविधियों के लिए देश-विदेश में सी एस आर के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चला रहा है।
अब तक 200 करोड रुपए से अधिक की राशि से स्वास्थ्य – शिक्षा – महिला सशक्तिकरण – कौशल विकास – पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं ।
एचसीएल फाऊंडेशन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर बेहतर बनाने , रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी काम करता है।

एच सी एल फाउंडेशन माय क्लीन सिटी – एकेडमी- उदय- शिक्षा- प्राइवेट आर्ट म्यूजियम – माय ई हाट , सोरखा उपवन , जैसे अनेक कार्यक्रम भी चला रहा है।
आज के सेमिनार में एच सी एल फाउंडेशन से जुड़ी शैली कौशल , रिमिषा नाग , डॉक्टर स्मिता सी एस आर बाक्स , डॉक्टर प्राजंल सक्सेना , डॉ शाफिया वानी , पुलकित सप्रा, डॉ नित्या श्री संगथ , डॉ विश्वास, विशाल सिंह बघेल, ने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा ग्रांट लिए जाने की नियम प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर विषय विशेषज्ञ और एम ए सी टी के प्रोफेसर अमित बैनर्जी , डॉ सुरभि मेहरोत्रा, डॉ खुशाली पाण्डेय , डॉ यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए।
सेमिनार में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि एचसीएल फाउंडेशन रांची , अहमदाबाद, जोधपुर, सिक्किम ,पुणे ,गंगटोक भोपाल में एनजीओ के साथ ग्रांट संबंधी प्रक्रिया बताने के लिए सेमिनार का आयोजन कर चुका है ।
अगला सेमिनार दिल्ली में होगा।
( अमिताभ पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार हैं , संपर्क :9424466269 )