नई दिल्ली : आज संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह का दूसरा दिन है। आज राज्यसभा में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर चर्चा होगी। इससे पहले कल लोकसभा में ‘वन्दे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व को लेकर एक लंबी और गंभीर चर्चा हुई। यह चर्चा करीब 12 घंटे 45 मिनट तक चली, जो देर रात 11 बजकर 42 मिनट तक जारी रही। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के कुल 66 सांसदों ने अपने विचार रखे।
चर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की भूमिका और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर तीखी बहस देखने को मिली। उच्च सदन में आज चर्चा की शुरुआत गृह एवम् सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। राज्यसभा के विधायी कार्यों की बात की जाये तो आज विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन और विवरण पेश किए जाएंगे। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से सांसद अहम प्रश्न भी पूछेंगे।
वहीं लोकसभा में आज से चुनाव सुधारों पर चर्चा की शुरुआत होगी। इस चर्चा के माध्यम से संसद में चुनाव सुधारों पर सकारात्मक चर्चा की जाएगी साथ ही लोकसभा में विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन और विवरण पेश किए जाएंगे। साथ ही प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से सांसद अहम प्रश्न भी पूछेंगे।




