
चित्रकूट।
त्यागी इंटर कॉलेज, ऐंचवारा , में 15 अगस्त के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट एवं प्रत्यूष कटियार डी.एफ़.ओ., चित्रकूट रहे।
मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और विद्यार्थियों को देशभक्ति एवं राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने के लिए भारतीय लोगों ने तन – मन – धन से बलिदान दिया। उनके बलिदान के कारण ही हमें स्वतंत्रता मिली।
हमें आजादी दिलाने वाले सेनानियों ने जो संघर्ष किया उसके लिए देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर इंटरमीडिएट की जिला टॉपर कुमारी सरिता देवी पुत्री जगत पाल, ऐंचवारा को सप्रेम ₹5100/- का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे विद्यालय परिवार में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी।

मुख्य अतिथियों ने बच्चों से अपने जीवन में मेहनत, ईमानदारी , अनुशासन को अपनाने का आह्वान किया।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह की उपरोक्त जानकारी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पुलिसकर्मी रमाशंकर द्विवेदी ने दी। श्री द्विवेदी सेवानिवृत्त होने के बाद धर्म, समाज की गतिविधियों में सदैव सक्रियता से भाग लेते रहते हैं।
– अमिताभ पाण्डेय