राजस्थान के जयपुर में आज प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। देश -विदेश के अनिवासी राजस्थानी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आठ हजार सात सौ से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम के दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर होंगे।
इसके अलावा कई निवेश संवर्धन नीतियों और प्रवासी राजस्थानी नीति की घोषणा की जाएगी। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अनेक केन्द्रीय मंत्री और अन्य जन प्रतिनिधि आयोजन में भाग लेंगे। उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
एक दिन के इस आयोजन में उद्योग, ऊर्जा, जल, खनन, शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर सत्रों का आयोजन होगा। राजस्थान में औद्योगिक और निवेश संभावनाएं तथा उभरते अवसरों पर भी विचार-विमर्श होगा।




