जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कटिहार प्रशासन ने कसी कमर

कटिहार, बिहार : कटिहार जिले के कुर्सेला स्थित एनएच–31 पर ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। स्थिति यह है कि एक दिन छोड़कर लगभग हर दिन कई-कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में तो हाल और भी खराब हो जाता है, जिससे आमजन, नौकरीपेशा लोग, स्कूली बच्चे, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित होती हैं। कई बार मात्र पाँच किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं।

शादी-विवाह के सीजन में बारात और दावत के वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। सड़क पर वाहनों का कतारबद्ध लगना बीच सड़क पर ओवरटेक की होड़ बैक-टू-बैक बारात और जलसा के कारण सड़क जाम स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि कई बार बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी जाम में घंटों फंसे रहते हैं। एनएच–31 पर हर दूसरे-तीसरे दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। पुलिस या पेट्रोलिंग टीम के देर से पहुँचने पर सड़क लंबे समय तक अवरुद्ध रहती है। भागलपुर और नवगछिया जाने वाले कई लोग जाम से बचने के लिए अब ट्रेन का सहारा ले रहे हैं।

Related Posts

नैनीताल जिले के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने निर्देश किए जारी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। जंगल से…

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना

उत्तराखंड के 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के…