प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण की समय सीमा 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि एसआईआर का काम पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से दो सप्ताह का समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया था जिसे अनुमति मिल गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार गणना की अवधि 26 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है, निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन अब 31 दिसंबर को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 दिसंबर से 30 जनवरी, 2026 तक निर्धारित की गई है। 31 दिसंबर से 21 फरवरी तक गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 28 फरवरी, 2026 को किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की यात्रा पर रवाना होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा जॉर्डन नरेश अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की…


