राजस्थान : भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 28 घायल

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। घायलों में से 7 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य के बाद गंभीर घायलों में से 15 लोगों को तुरंत सीकर अस्पताल में रेफर किया गया। 

ये हादसा तब हुआ जब फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। 

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। 

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…