टी बी का उन्मूलन जागरूकता से ही किया जा सकता है। हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह टी बी जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बने। टी बी के उन्मूलन में सक्रिय योगदान दे। हम सभी के प्रयास से टी बी मुक्त भारत का अभियान सफल होगा । हमारा देश तथा मध्य प्रदेश टी बी मुक्त बनेगा। उक्त आशय के विचार राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने व्यक्त किए।
वे गत दिनों मध्य प्रदेश टी बी संगठन के 76 वें टी बी सील अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने टी बी मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने निक्षय मित्रों , चिकित्सकों , दानदाताओं और समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान भी किया।
राज्यपाल श्री पटेल ने नागरिकों से कहा कि अपनी योग्यता और क्षमता अनुसार से टी बी रोगियों की यथासंभव मदद करें क्योंकि मानवता की सेवा में ही जीवन की सार्थकता है। पीड़ित एवं जरूरतमंद की मदद करना महान कार्य है। इससे हमें ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है ।
राज्यपाल ने टीबी उन्मूलन के एकजुट और एकमत विश्वास को व्यक्त करने के लिए आयोजन की थीम ” हां , हम टी बी को समाप्त कर सकते हैं ” की सराहना की। उन्होंने टी बी उन्मूलन के सतत प्रयासों के लिए टी बी संगठन से संबंधित समर्पित पदाधिकारी संबंधित विभागों और समाजसेवी संस्थाओं को बधाई दी ।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के टी बी मुक्त भारत अभियान के संकल्प को मध्य प्रदेश में जन आंदोलन बनाने के लिए साधुवाद दिया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि टी बी एक संक्रामक रोग है इस रोग को समझना जरूरी है। सही समय पर सही और नियमित उपचार से रोग को खत्म किया जा सकता है ।
टी बी मरीज समय पर दवाई ले , दवाई का पूरा कोर्स करें। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। भोजन में मोटे अनाज आदि पौष्टिक अहारों को शामिल करें। भरपूर पानी पिए , नींद लें और नियमित व्यायाम करें ।
उन्होंने कहा कि रोगी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और संयमित रहे अनुशासित जीवन शैली को अपने राज्यपाल श्री पटेल का टी बी संगठन के अध्यक्ष जयपाल सचदेवा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
अध्यक्ष जयपाल सचदेव ने स्वागत उद्बोधन दिया। विधायक भगवान दास सबनानी ने टी बी रोग के इलाज , पोस्टिक आहार वितरण और रोग उन्मूलन संबंधी प्रयासों के लिए टी बी संगठन ,चिकित्सकको दानदाताओं और समाजसेवियों की सराहना की ।
भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि टी बी रोग को समुचित इलाज और जागरूकता से हरा सकते हैं। इस मौके पर वार्षिक प्रतिवेदन टी बी संगठन के सचिव डॉक्टर मनोज वर्मा ने प्रस्तुत किया। आभार कोषाध्यक्ष अभिजीत देशमुख ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉक्टर मनीष शर्मा , टी बी संगठन के पदाधिकारी , चिकित्सक , निक्षय मित्र एवं अनेक समाजसेवी भी उपस्थित थे।
यहां यह बताना जरूरी होगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक क्षय रोग रिपोर्ट – 2025 के अनुसार भारत में वर्ष 2015 से टी बी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है । यह प्रतिशत इस रोग की वैश्विक गिरावट दर से लगभग दोगुनी है। दुनिया में अन्य देशों की तुलना में भारत में टी बी का उन्मूलन अधिक तेजी से हो रहा है।
– अमिताभ पाण्डेय





