वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
वे आज मुंबई में भारत-इटली व्यापार मंच के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी भी उपस्थित थे।
इटली के साथ आर्थिक और औद्योगिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए श्री गोयल ने कहा कि इसका उद्देश्य व्यापार बढ़ाना, निवेश को बढ़ावा देना और व्यावसायिक सहयोग को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि इटली के साथ भारत की साझेदारी नए अवसरों को खोलने और दोनों देशों के साझा विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शिखर बैठक के बाद एक संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि भारतीय व्यवसायी अनुसंधान एवं विकास, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, खेल, रक्षा, अंतरिक्ष, वस्त्र, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में इटली के साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।
इतालवी ब्रांड प्राडा और भारत के कोल्हापुरी चप्पल निर्माताओं के बीच हुए इस सहयोग पर खुशी जताते हुए श्री गोयल ने कहा कि यह भारतीय शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक शानदार साझेदारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य निकट भविष्य में कोल्हापुरी चप्पलों के निर्यात को एक अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

