16 को चिट्टे के विरोध में मैगा वॉकथॉन में लें भाग: अमरजीत सिंह

हिमाचल प्रदेश : उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों और युवाओं से अपीलवि करते हुए कहा कि वे चिट्टे जैसे बेहद खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान के तहत 16 दिसंबर को हमीरपुर में आयोजित होने वाले मैगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या भाग लें। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किए जा रहे इस वॉकथॉन की अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री करेंगे। अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भी इस मैगा वॉकथॉन के दौरान शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान से नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड से वापस स्कूल मैदान तक पैदल मार्च करके चिट्टा का विरोध करने का संदेश देंगे। इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और अन्य लोगों के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्था की जाएगी। पुलिस का प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ और ब्रास बैंड अपनी शानदार प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं भरपूर मनोरंजन करेंगे।

Related Posts

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा रहेगी जारी

राज्यसभा में आज भी वन्दे मातरम् पर चर्चा जारी रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च सदन में कल ही यह चर्चा खत्म होनी थी, लेकिन सभी वक्ताओं द्वारा अपने…

जबलपुर में नाले के पानी से सिंचाई रोककर खेतों से पंप जब्त

नाले के पानी का उपयोग कृषि और सब्जियों की सिंचाई करने वालों के खिलाफ आज मंगलवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई जारी रही। मंगलवार को…